यात्रियों को मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं
नयी बिल्डिंग में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, एसी वेटिंग हॉल, स्केलेटर, लिफ्ट, नये रिजर्वेशन काउंटर और टिकटघर की सुविधा उपलब्ध होगी. निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
इस नयी बिल्डिंग के उद्घाटन से न केवल यात्रियों की यात्रा और अधिक आरामदायक होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे गया रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ और सुरक्षित वॉशरूम, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, खानपान के स्टॉल और शॉपिंग की सुविधा भी यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी जायेगी.
प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की संभावना के बाद से रेलवे अधिकारी लगातार प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय स्तर पर कंस्ट्रक्शन विभाग की पांच सदस्यीय टीम भी नियमित दौरा कर कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का आकलन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 72 घंटे तक फ्लैश फ्लड का खतरा, IMD ने भारी बारिश और आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
डेल्हा साइड पर शुरू हुईं कई नयी सुविधाएं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डेल्हा साइड पर पहले ही वातानुकूलित प्रतीक्षालय, स्वच्छ वॉशरूम, खानपान स्टॉल, वाई-फाई, चार्जिंग प्वाइंट और प्रवेश व निकास द्वार की सुविधा शुरू कर दी गयी है. अगले महीने से यहां एक्सेलेटर की सुविधा भी शुरू हो जायेगी.
इसके अलावा, स्टेशन परिसर में टिकट वेंडिंग मशीन, नये रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, बाइक स्टैंड और ऑटो स्टैंड बनाये गये हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई भी बढ़ा दी गयी है, ताकि ट्रेन में चढ़ने और उतरने में किसी तरह की परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार में मोहर्रम को लेकर प्रशासन की सख्त, 1230 सब-इंस्पेक्टर तैनात, सोशल मीडिया पर भी नजर