Police Action: बिहार में डॉक्टर को पीटने के मामले में एक्शन, तीन महिलाएं गिरफ्तार

Police Action: गुरगुपा थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव में ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव की पेड़ से बांध कर की गई पिटाई मामले को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है. एसडीपीओ ने गठित टीम के साथ गांव पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Ashish Jha | June 5, 2025 1:33 PM
an image

Police Action: गयाजी. बिहार के गयाजी में एक डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. फतेहपुर में ग्रामीण चिकित्सक को पेड़ से बांधकर पिटाई किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. इसमें दस लोगों को नामजद किया गया है. तीन नामजद महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव के फर्द बयान पर गुरगुपा थाना में एफआईआर दर्ज हुई है. पीड़ित का मगध मेडिकल में इलाज चल रहा है. गुरगुपा के हाराकुरहा गांव में मंगलवार को चिकित्सक के साथ यह घटना हुई थी.

तीन नामजद महिला गिरफ्तार

बताया गया है कि पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक का मेडिकल थाने की पुलिस ने मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंच कर वहां इलाजरत पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव से फर्द बयान लिया है. नामजद आरोपितों में महिलाओं का नाम भी शामिल है. एफआईआर के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ वजीरगंज सुनील कुमार पांडेय ने फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, गुरगुपा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार के साथ छापेमारी की. इस दौरान खुशबूदेवी, बसंती देवी और पुतुल देवी को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

हाराकुरहा गांव में की गई थी पिटाई

गुरगुपा थाना क्षेत्र के हाराकुरहा गांव में मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव को पेड़ से बांधकर कुछ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी. इस पिटाई में ग्रामीण चिकित्सक लहूलुहान हो गया था. एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पीड़ित के बयान पर गुरगुपा थाने में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ नेगठित टीम के साथ गांव पहुंच की पेड़ से बांध ग्रामीण चिकित्सक पिटाई मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version