मरीज की सूचना समय से देने के बाद भी अस्पताल नहीं आती पुलिस

112 पुलिस वाहन से लाकर महिला को एएनएमएमसीएच में रविवार को कराया था भर्ती

By JITENDRA MISHRA | June 9, 2025 5:56 PM
an image

अनदेखी… पुलिस प्रशासन एएनएमएमसीएच का नहीं कर रहा सहयोग

112 पुलिस वाहन से लाकर महिला को एएनएमएमसीएच में रविवार को कराया था भर्ती

मारपीट को लेकर पहले आर्थो में भर्ती, फिर अधीक्षक ने गयनी में कराया रेफर

दो दिन थाने में सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, कई बार-बार किया गया फोन

वरीय संवाददाता, गया जी़

पुलिस के 112 नंबर वाहन से मरीज, मारपीट व अन्य कई तरह से पीड़ित लोगों को लाभ मिल रहा है. इन दिनों किसी जगह घायल व्यक्ति दिखता है, तो 112 की टीम उसे अस्पताल लाकर भर्ती करा देती है. लेकिन, इसके बाद स्थानीय थाना अस्पताल का सहयोग नहीं करता है. सीमा क्षेत्र में उलझा कर हर बार मरीज की सुविधाओं के लिए थाने की पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है, जबकि तुरंत ही अस्पताल में मरीज के भर्ती होने पर स्थानीय थाने को अस्पताल की ओर से सूचना दे दी जाती है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे डायल 112 पुलिस वाहन वजीरगंज से एक 32 वर्षीय घायल महिला को एएनएमएमसीएच लेकर पहुंचा़ यहां 112 की टीम महिला को आर्थो में भर्ती कराकर चली गयी. प्राथमिक इलाज के बाद महिला को अधीक्षक ने पहल कर जांच के लिए गायनी वार्ड भेज दिया. यहां पर जांच के लिए महिला का स्वाब सैंपल लिया गया. महिला के वजीरगंज क्षेत्र से आने के चलते मेडिकल थाना की पुलिस के साथ वजीरगंज थाना को सूचना दी गयी. जांच के समय पुलिस प्रशासन का रहना जरूरी होता है.

हर बार आती है दिक्कत

क्या कहते हैं अधीक्षक

डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version