बोधगया. बोधगया थाना क्षेत्र के बकरौर गांव के पास सकरी सड़क पर रविवार की रात करीब 10 बजे बारात जा रही गाड़ियों के कारण लगे जाम को हटाने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें बोधगया थाने के एसआइ उमेश प्रसाद यादव का सिर फूट गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बारात जा रहे लोगों की भीड़ में शामिल व पुलिस दल पर हमला करने के मामले में आरोपित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी कि सड़क जाम के कारण यातायात अवरूद्ध हो गया था. इसे बहाल करने पहुंचे पुलिस दल पर बारात से भरी बस में रहे लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद बोधगया डीएसपी व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल के माध्यम से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया व चार नाबालिगों को भी पकड़ा गया है. बताया कि गिरफ्तार लोगों में बसाढ़ी गांव के सुरेंद्र मांझी, अजय मांझी, संदीप मांझी, अरविंद मांझी, नीतीश उर्फ नवीन मांझी के साथ ही चेरकी बाजार के रहने वाले बठरू मांझी शामिल हैं. सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया व जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें