हनुमान मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के लिए निकाली शोभायात्रा
गया न्यूज : हनुमंत महायज्ञ शुरू
By MANOJ MISHRA | April 28, 2025 4:47 PM
प्रतिनिधि, डुमरिया.
प्रखंड की नंदई-कोल्हुवार पंचायत के सुरहर नदी तट पर नयकाडीह शिव मंदिर परिसर में सात दिनी हनुमंत महायज्ञ सह हनुमान मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नयकाडीह, देवचनडीह, नंदई, लोंदा, बेनीनगर, बिशुनपुर होते सोइयाधाम पहुंची. वहां जलभरी कर बिजुआ, बरवाडीह व नगर भ्रमण करते पुन: यज्ञशाला में प्रवेश किया गया. यज्ञाचार्य प्रकाश कुमार पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल बोझा. मुख्य यजमान रंजीत कुमार, विश्वनाथ सिंह, संतोष कुमार समेत 511 श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में हिस्सा लिया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण प्रसाद, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद व महामंत्री नलिन कुमार ने बताया कि यज्ञ में प्रयाग राज त्रिवेणी संगम का जल लाया गया है. इसमें जितेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, छोटू लाल, सिंटु कुमार, गौतम कुमार, रंजीत कुमार व राकेश कुमार आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .