
गया न्यूज : भगवान गौतम बुद्ध की मनायी जयंती
प्रतिनिधि, टिकारी.
केसपा गांव में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. प्राचीन काल से केसपा गांव हिंदू और बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है. इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने मां तारा देवी मंदिर में पूजा की व मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा लोकेश्वर बुद्ध, कमल फूल, भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, गरुड़ नारायण मंदिर व सूर्य मंदिर में स्थापित बुद्ध पद चिह्न पर समाप्त हुई. बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध की प्रतिमा का शृंगार व विशेष पूजा-अर्चना की गयी. भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा आठ फीट ऊंची काले पत्थर की बनी हुई है. सभी उपस्थित लोगों ने भगवान बुद्ध की इस दुर्लभ प्रतिमा के ऊपर छत निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. यह आदमकद प्रतिमा हजारों वर्षों से खुले आकाश में उपेक्षा का दंश झेल रहा है, लेकिन आज भी इस प्रतिमा के आभामंडल में कोई कमी नहीं आयी है. शोभायात्रा के समापन के उपरांत मां तारा देवी मंदिर प्रांगण में बुद्ध जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के आयोजक हिमांशु शेखर ने कहा कि आज पूरे विश्व में अशांति और तनाव का माहौल है. सभी समस्याओं का समाधान बुद्ध के विचारों में निहित हैं. प्रो. गिरजेश नंदन शर्मा ने कहा कि बुद्ध जयंती समारोह को बड़े स्तर पर मनाने की आवश्यकता है. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया बुद्ध के सिद्धांतों को अपना रही है. हमें भी बुद्ध के विचारों का अनुसरण करना चाहिए. बृजमोहन शर्मा ने कहा कि सरकारी स्तर पर यहां बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए. इस अवसर पर शेखर के अलावा प्रो अरुण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष व संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा, अरविंद सिंह, शिक्षक रमेश कुमार, श्याम कृष्णा, जय प्रकाश शर्मा, नीतीश कुमार, नामित राजा, संजय अथर्व, सुमित कुमार, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है