शेरघाटी. बिजली आपूर्ति में बाधा को लेकर शनिवार को शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर खंडैल गांव के समीप ग्रामीणों ने जामकर विरोध दर्ज किया. इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा दिन-ब-दिन उपभोक्ताओं से विभिन्न प्रकार के शुल्क वसूले जा रहे हैं, लेकिन नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा बिजली का संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा है. इसके वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग के द्वारा यूं निरंतर चेकिंग के नाम पर लोगों का दोहन किया जा रहा है. लेकिन, बिजली निर्बाध रूप से इस गर्मी में नहीं दी जा रही है. बिजली विभाग के इस रवैये से थक हार कर हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है. इधर, सड़क जाम होने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर जाम समाप्त करवाया. तब जाकर सड़क पर वाहनों का आवाजाही शुरू हुई. थानाध्यक्ष अजीत कुमार इसकी जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें