फतेहपुर में पिटाई व आमस में दुष्कर्म के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

फतेहपुर प्रखंड के गुरपा थाना क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर की पिटाई और आमस में 11 माह की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में भाकपा माले ने रविवार को शहर में विरोध मार्च निकाला.

By NIRAJ KUMAR | June 8, 2025 8:17 PM
an image

गया जी. फतेहपुर प्रखंड के गुरपा थाना क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर की पिटाई और आमस में 11 माह की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में भाकपा माले ने रविवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. मार्च आंबेडकर पार्क से शुरू होकर जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा, जहां यह सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासन में अपराध चरम पर है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है. इससे पहले, सात जून को भाकपा माले और ऐपवा की पांच सदस्यीय जांच टीम ने पीड़ितों से मुलाकात की. टीम ने घटनास्थल और मगध मेडिकल अस्पताल जाकर हालात की जानकारी ली. टीम में ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, फतेहपुर प्रभारी बीरेंद्र सान्याल, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय कुमार, वंदना प्रभा और अंजुशा कुमारी शामिल थीं. नेताओं ने एसएसपी से दोषियों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग की. मार्च और सभा में प्रमुख रूप से पार्टी नगर प्रभारी तारिक अनवर, धनंजय कुमार, ज्ञानी यादव, मो शाकिब, अर्जुन सिंह, सिद्धनाथ सिंह, पारो देवी, रवि कुमार, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, गुड़िया देवी, बरती चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version