आमस अंचल में लगाया गया जनता दरबार

सीओ अरशद मदनी ने बुधवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें भूमि से जुड़े कुल नौ मामले आये.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 4, 2025 8:00 PM
an image

आमस.

सीओ अरशद मदनी ने बुधवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इसमें भूमि से जुड़े कुल नौ मामले आये. सीओ ने बताया कि दाखिल खारिज, एलपीसी, भू मापी, परिमार्जन आदि के नौ मामले आये. चार का मौके पर ही निबटारा कर दिया गया. आमस के राजेश्वर ठाकुर और पूर्णाडीह के रामदयाल चौधरी आदि जनता दरबार में आये थे. लोगों ने सरकार द्वारा शुरू करायी गयी इस व्यवस्था पर खुशी व्यक्त की. सीओ ने बताया कि अन्य मामलों के जांच का जिम्मा संबंधित राजस्व कर्मचारी को दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर जांच कर निबटारा कर देने को कहा गया है. इस अवसर पर नीतीश कुमार पप्पू कुमार, दुलारचंद यादव, विरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version