टिकारी. उच्च शिक्षा समागम सह स्वागत समारोह की सफलता को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में जनसंपर्क किया गया. वहीं, कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. मगध विश्वविद्यालय कमेटी के साथियों ने महाविद्यालय में जाकर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया. जनसंपर्क अभियान दल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश कानन, प्रदेश सचिव बांके बिहारी, प्रो राधेश्याम शर्मा व मगध विश्वविद्यालय कमेटी के सचिव प्रो संजय कुमार पाण्डेय आदि ने बताया कि महिला कॉलेज टिकारी, रामचरित्र सिंह यादव कॉलेज, स्मारक महाविद्यालय कुर्था व फतेहपुर कॉलेज संडा का दौरा किया गया. वहीं, कार्यरत व सेवानिवृत्त सचिव, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से मिलकर बताया गया कि 13 जुलाई को गया के गांधी मैदान के समीप सभा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें