सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर
मुख्य संवाददाता, गया.
डीटीओ ने गिनायी उपलब्धि
जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रथम फेज में विभिन्न प्रखंडों के कुल आठ लाभुकों व द्वितीय फेज में पांच लाभुकों को पांच-पांच लाख रुपये का अनुदान बस क्रय करने के उपरांत दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों को वाहन का क्रय करने के लिए प्रोत्साहन राशि अधिकतम एक लाख रुपये दी जाती है. वर्तमान में 11वें चरण में कुल 39 लाभुकों को अनुदान दिया गया जा चुका है. वाहन दुर्घटना (हिट एंड रन) में एक अप्रैल 2022 से अबतक कुल 238 आवेदनों को जिलाधिकारी की ओर से मुआवजा भुगतान के लिए स्वीकृति दी गयी है. इसमें अबतक 186 लाभुकों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया जा चुका है. इस पर सांसद सह अध्यक्ष ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गया जिला अंतर्गत सड़क से संबंधित हो रही समस्याओं का स्वयं से समीक्षा कर सड़क दुर्घटना को न्यूनतम करने का हर संभव प्रयास करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है