बैजूधाम की सड़क पर साइन बोर्ड व हाइमास्ट लाइट लगाएं : जीतनराम मांझी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर

By Roshan Kumar | June 23, 2025 9:01 PM
an image

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर

मुख्य संवाददाता, गया.

डीटीओ ने गिनायी उपलब्धि

जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रथम फेज में विभिन्न प्रखंडों के कुल आठ लाभुकों व द्वितीय फेज में पांच लाभुकों को पांच-पांच लाख रुपये का अनुदान बस क्रय करने के उपरांत दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों को वाहन का क्रय करने के लिए प्रोत्साहन राशि अधिकतम एक लाख रुपये दी जाती है. वर्तमान में 11वें चरण में कुल 39 लाभुकों को अनुदान दिया गया जा चुका है. वाहन दुर्घटना (हिट एंड रन) में एक अप्रैल 2022 से अबतक कुल 238 आवेदनों को जिलाधिकारी की ओर से मुआवजा भुगतान के लिए स्वीकृति दी गयी है. इसमें अबतक 186 लाभुकों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया जा चुका है. इस पर सांसद सह अध्यक्ष ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गया जिला अंतर्गत सड़क से संबंधित हो रही समस्याओं का स्वयं से समीक्षा कर सड़क दुर्घटना को न्यूनतम करने का हर संभव प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version