गया जी. गुरारू रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बिहार बंद के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की. स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक के दिल्ली छोर पर पीपल के पेड़ के पास से दो युवकों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मखलौटगंज निवासी राजेंद्र कुमार और वजीरगंज प्रखंड के रहनेवाले रवि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र कुमार के पास से 120 बोतल विदेशी शराब जबकि रवि कुमार के पास से 27 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गया लाया गया, जहां रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहार बंद के दौरान शराब तस्करी और असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गया समेत विभिन्न स्टेशनों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें