गया जी. नैली पंचायत स्थित आजाद बिगहा के महादलित टोले में बारिश होने से पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को घर में रहने में परेशानी हुई. इस क्षेत्र में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों में जमा हो जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. बुधवार से लगातार पानी होने के कारण महादलित टोले के लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में उन्हें काफी परेशानी होती है और उनके घरों में पानी जमा होने से कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं.बारिश से पानी घरों में जमा होने के बाद महादलित टोले के लोग एकजुट होकर पानी को निकालने का काम किया. लोगों ने बताया कि जब तक अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं, तब तक उन्हें अपने स्तर से ही समस्या का समाधान करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें