बांकेबाजार. लुटुआ थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों से मुलाकात करने के बाद पूरी घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए उन्होंने इस कुकृत्य की कड़ी निंदा की. वहीं, ग्रामीणों को आश्वस्त करवाया कि इस घटना में जो भी लोग शामिल है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दूरभाष के माध्यम से एसएसपी आनंद कुमार से भी बातचीत की. इसके अलावा लुटुआ थाने में तैनात चौकीदार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा से उस पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. वहीं परिजनों ने भी सांसद से अपनी जानमाल का खतरा बताते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी. इस मौके पर अक्षय कुमार चंद्रवंशी, नरेश चंद्रवंशी, कृष्णा कुमार, लक्की चंद्रवंशी, रिंकु चंद्रवंशी, गजेंद्र दास, शैलेंद्र सुमन दांगी, अनुरोध सिंह व उमेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें