गया बार एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद बने सरकारी वकील

डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने दी बधाई

By Roshan Kumar | August 3, 2025 6:12 PM
an image

डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने दी बधाई

मुख्य संवाददाता, गया जी.

गया बार एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद को बिहार सरकार द्वारा सरकारी वकील नियुक्त किये जाने पर पूरे जिले में हर्ष की लहर है. इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति गया की अधिवक्ता बिरादरी के लिए गौरव का विषय है. इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा व अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर जाकर उन्हें अंगवस्त्र, विष्णु चरण चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि रवींद्र प्रसाद गया के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में से एक हैं, जिनकी साख न्यायिक क्षेत्र में सुदृढ़ एवं ईमानदारीपूर्ण रही है. खासकर सिविल मामलों में उनकी गहरी समझ और न्यायिक दृष्टिकोण ने उन्हें अलग पहचान दी है. वह न केवल एक कुशल अधिवक्ता हैं, बल्कि अधिवक्ताओं के संगठनात्मक हितों की रक्षा में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं. उन्हें बधाई देनेवालों में राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार सिंह अधिवक्ता, नागेंद्र प्रसाद शर्मा अधिवक्ता, राजेंद्र कुमार अधिवक्ता, विमल अग्रवाल अधिवक्ता, विजय प्रसाद अधिवक्ता, विजय कुमार अधिवक्ता, रुद्र प्रताप अधिवक्ता, निखत परवीन अधिवक्ता, ज्योति कुमारी अधिवक्ता, भाजपा नेता संतोष ठाकुर व बबलू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version