गया जी. रोटरी क्लब के संयुक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक रोटरी भवन भट्टबिगहा में रोटेरियन सुबोध प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गान के साथ आयोजित हुई. बैठक में पूर्व कार्यवाही की पुष्टि और रोटेरियन मनीष देव द्वारा पूरे सत्र का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. सत्र 24-25 के सचिव रोटेरियन विकास सुजुआर ने किये गये कार्यों की जानकारी दी, वहीं सत्र 25-26 के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज वर्मा ने पहली जुलाई से अब तक के कार्यों का विवरण दिया. इस सत्र में दुर्गास्थान पटावटोली, माहुरी मंडल, सेकेंडरी डीपीएस स्कूल, रोटरी डीएवी स्कूल और अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय समेत कई स्थानों पर नेत्र जांच शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों की जांच की गयी. रोटेरियन नीरज वर्मा ने बताया कि नेत्र जांच शिविर पूरे माह चलेगा. 13 जुलाई को सहेली सेंटर की प्रशिक्षित बच्चियों को सर्टिफिकेट का वितरण ऊषा डालमिया और इनरव्हील की अध्यक्ष दुर्वा सहाय द्वारा किया जायेगा, जिसका समन्वय रोटेरियन गीता अग्रवाल करेंगी. बैठक में रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल, राम भदानी, अंकित, राहुल नवादिया, डॉ फहद सिद्दीकी, गोपाल गुप्ता, नीरज गुप्ता, धीरज वर्मा, राहुल दत्ता समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें