गया जी. डीडीयू मंडल की ओर से “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” विषय पर आधारित विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के तहत मंगलवार को गया रेल अनुमंडल अस्पताल में जल संरक्षण को केंद्र में रखकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर जल उपयोग के बिंदुओं जैसे नलों, वाटर बूथ, प्लेटफॉर्म रिफिल प्वाइंट और कोच वाशिंग क्षेत्रों में जल के उपयोग की समीक्षा की गयी. आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय किये गये. वर्षा जल संचयन सुविधाओं की भी क्रियाशीलता का अवलोकन किया गया. प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के साथ रेलकर्मियों को जल संरक्षण के व्यावहारिक उपायों के प्रति संवेदनशील किया गया. यात्रियों को विभिन्न माध्यम से अपनी पानी की बोतल साथ लाने, बोतल दोबारा भरने और जल व्यर्थ न करने का संदेश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें