इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघाथान गांव के देवबली चौधरी उर्फ बाबू की पुलिस वाहन की टक्कर से हुई मौत पर शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी तथा मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया कि कोठी थाना में तैनात एएसआइ कृपा शंकर शुक्ला ने गाड़ी से धक्का मारकर हत्या की, लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी में आग लगा दी थी. इस मौके पर मुखिया उतम दीप कुमार यादव और डॉ. प्रताप दास समेत कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें