मानपुर. नगर निगम वार्ड नंबर 47 में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता सह जिलाध्यक्ष मोहम्मद नेजाम और पूर्व वॉटर बोर्ड चेयरमैन इंद्रदेव विद्रोही की अगुवाई में बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता करते हुए किशोरी यादव ने औरंगाबाद सांसद की जीत को एकता और अखंडता का परिणाम बताया. बैठक में मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा को फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. सांसद ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन की मजबूती के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार करने की अपील की. कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार ने सांसद को सम्राट अशोक स्तंभ देकर भी सम्मानित किया. इस अवसर पर कुंडल वर्मा, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद बुलबुल और जितेंद्र यादव ने भी विचार रखे. मानपुर के लोगों में इस बैठक को लेकर उत्साह देखा गया.
संबंधित खबर
और खबरें