लोगों ने किया सड़क जाम
सूचना मिलते ही टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दिया. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद पहुंचे कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और कुरमावां पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद ने परिवार वालों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की सरकारी सहायता उपलब्ध कराया. इसके बाद सड़क जाम को हटाया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया. इसके बाद यातायात बहाल हो सकी.
श्रम इंस्पेक्टर को मुआवजा देने का निर्देश
पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही श्रम विभाग के माध्यम से मिलने वाली सरकारी राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही शव का जल्द ही पोस्टमार्टम कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, मौके पर मौजूद गांववालों ने विधायक से स्थानीय स्तर पर कुछ व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी. इस पर विधायक ने कहा कि अगले सप्ताह गांव वालों के साथ बैठेंगे और गांव स्तर पर जो भी समस्या होगी, उसका हर हाल में निदान होगा.
Also Read: Sasaram News: खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ होगी कार्रवाई, ऐसे लोग किए जाएंगे सरकारी सुविधाओं से वंचित