Home बिहार गया रोटेरियन ने करायी अपनी आंखों की जांच

रोटेरियन ने करायी अपनी आंखों की जांच

0
रोटेरियन ने करायी अपनी आंखों की जांच

रोटरी आंख अस्पताल का मुफ्त जांच शिविर जारी वरीय मुख्य संवददाता, गया जी. रोटरी आंख अस्पताल की ओर से मुफ्त जांच शिविर जारी रहा. शहर के समाजसेवी व्यवसायी व अन्य नागरिकों की आंखों की जांच की गयी. रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष रोटेरियन अंकित के आह्वान पर कई आम नागरिकों समेत समाज के कई प्रमुख व्यवसायियों ने सपरिवार आकर अपनी आंखों की जांच करायी. क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज वर्मा ने बताया कि जांच करने वाले प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी रोटेरियन प्रमोद कुमार भदानी, ओरिएंटल इंश्योरेंस के पूर्व महाप्रबंधक व रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन विजय कुमार सिन्हा, दशहरा कमेटी व चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष सह रोटरी क्लब के रीजनल डायरेक्टर रोटेरियन दीपक चड्ढा, शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता रोटेरियन मनोरंजन अग्रवाल, रोटेरियन आदित्य मित्तल, प्रमुख पेट्रोलियम व्यवसायी तोषण मैतीन ने अपनी आंखों की जांच करायी. जांच करने के बाद प्रमोद भदानी ने क्लब से आग्रह किया कि उनके व्यवसाय स्थल सहादेवखाप में एक कैंप लगाया जाये. प्रमुख व्यवसायी व सीमा होंडा के मालिक अजय तर्वें ने अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में लगाये जा रहे कैंप के लिए शुभकामनाएं दीं. दीपक चड्ढा ने हरदवन में कैंप लगाने का अनुरोध किया. क्लब के सचिव विकास सिजुवार, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार, अध्यक्ष नीरज वर्मा ने विद्या के मंदिर में शिक्षकों को नमन करते हुए गुरु पर्व के शुभ अवसर पर मातृ शक्ति के शिक्षा स्थल अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय गया में गुरुवार को दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया. विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल संजय कुमार ने सभी रोटरी क्लब के सदस्यों का भावभीनी स्वागत किया. उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने मनुष्य के सभी अंगों का निर्माण बहुत सोच-समझ कर किया है. उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ-साथ नेत्र सहायक प्रेम कुमार, सहायक सविता कुमारी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version