आरपीएफ ने रेल से सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत लोगों को रेलवे सुरक्षा व नियमों के बारे में जागरूक किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 15, 2025 10:03 PM
an image

गया जी. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत लोगों को रेलवे सुरक्षा व नियमों के बारे में जागरूक किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों ने 50-60 ग्रामीणों के बीच जागरूक किया. बताया गया कि वे रेलवे ट्रैक पर न चलें, स्टेशन पर सेल्फी और वीडियो न बनाएं, ट्रेन के पायदान पर यात्रा न करें और रेलवे संपत्ति की चोरी न करें. इसके अलावा उन्हें मालगाड़ी से कोयला चोरी और सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ न करने की भी हिदायत दी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर क्या परिणाम हो सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में भी जागरूक किया गया. इधर, ग्रामीणों ने आरपीएफ की टीम की पहल की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version