गया जी. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत लोगों को रेलवे सुरक्षा व नियमों के बारे में जागरूक किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों ने 50-60 ग्रामीणों के बीच जागरूक किया. बताया गया कि वे रेलवे ट्रैक पर न चलें, स्टेशन पर सेल्फी और वीडियो न बनाएं, ट्रेन के पायदान पर यात्रा न करें और रेलवे संपत्ति की चोरी न करें. इसके अलावा उन्हें मालगाड़ी से कोयला चोरी और सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ न करने की भी हिदायत दी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने ग्रामीणों को कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर क्या परिणाम हो सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में भी जागरूक किया गया. इधर, ग्रामीणों ने आरपीएफ की टीम की पहल की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें