गया जी. डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज को रेलवे सुरक्षा बल के डीजी प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रेलवे बोर्ड के आरपीएफ महानिदेशक मनोज यादव द्वारा प्रदान किया जायेगा. 31 जुलाई को इस सम्मान की आधिकारिक घोषणा के बाद मंडल के आरपीएफ अधिकारियों व जवानों में खुशी का माहौल है. यह पुरस्कार उत्कृष्ट सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी के लिए दिया जाता है, जिसमें प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र शामिल होते हैं. जेथिन बी राज के नेतृत्व में कई सराहनीय कार्यों को अंजाम दिया गया, जिन्होंने आरपीएफ की सेवा में असाधारण समर्पण और अनुशासन का परिचय दिया. रेलवे में ऐसे पुरस्कार कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान देने के उद्देश्य से प्रदान किए जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें