सीयूएसबी के छात्रों ने एसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा में पायी सफलता

कुलपति सहित अन्य पदाधिकारी व प्राध्यापकों ने छात्रों को दी बधाई

By PANCHDEV KUMAR | May 14, 2025 9:50 PM
feature

गया. सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रस्तरीय सीएसआइआर यूजीसी नेट- जेआरएफ 2024 परीक्षा में बाजी मारी है. विद्यार्थियों को मिली सफलता पर सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा के साथ विभिन्न डीन, विभागों के अध्यक्ष व प्राध्यापकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित परीक्षा में विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग चार छात्रों को सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता मिली है. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की छात्रा सानिया हक ने 91वां रैंक प्राप्त किया है और उन्होंने सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है. वहीं, विभाग के अन्य छात्र सौरव सिंघा, वैदेही राज और प्राची प्रभा ने पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की. विभागाध्यक्ष प्रो राकेश कुमार व अन्य संकाय प्रो दुर्ग विजय सिंह, प्रो रिजवानुल हक, डॉ नीतीश कुमार, डॉ कृष्ण प्रकाश, डॉ जावेद अहसन व डॉ प्रतिष्ठा सोनकर ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. इनके साथ एमएससी मैथमेटिक्स के छात्र अविनाश कुमार ने भी सीएसआइआर यूजीसी नेट कामयाबी हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version