कोरमा विद्यालय में स्काउट गाइड प्रथम सोपान प्रशिक्षण पूरा

सदर प्रखंड स्थित कोरमा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को भारत स्काउट व गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण दिया गया.

By NIRAJ KUMAR | August 2, 2025 6:29 PM
an image

गया जी. सदर प्रखंड स्थित कोरमा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को भारत स्काउट व गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सहयोग की भावना से संबंधित गुणों का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार, टोली निर्माण, रस्सी से गांठ बांधना, खोज के चिह्न, खेल, पीटी परेड, शारीरिक व्यायाम, झंडा फहराने की विधि और झंडा उतारने के नियम जैसे व्यावहारिक अभ्यास शामिल रहे. कैंप के समापन सह दीक्षांत समारोह में सभी स्काउटों को स्कार्फ पहनाकर शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त पुरंदर सवारणय व जिला सचिव रंजीत कुमार ने दूरसंचार के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्काउट-गाइड दल का गठन भी किया गया. स्काउट मास्टर आशुतोष कुमार व गोपाल कुमार ने प्रशिक्षण दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुए इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक मो. इकबाल अहमद, अरुण कुमार, अशोक कुमार, धीरेंद्र कुमार, एकता कुमारी, अरुण कुमार सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version