Gaya News : मॉनसून में रेलवे परिचालन की निगरानी तेज, यात्रियों की सुविधा पर विशेष जोर

Gaya News : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने उच्चस्तरीय बैठक में दिये कई अहम निर्देश

By PANCHDEV KUMAR | July 1, 2025 10:19 PM
feature

गया जी. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागाध्यक्षों, पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मॉनसून के दौरान रेलवे परिचालन पर विशेष निगरानी और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये. जीएम ने कहा कि मॉनसून के समय रेलवे ट्रैक पर पानी भरने, पेड़ों के गिरने तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण परिचालन पर असर पड़ सकता है। इसलिए रेलवे अधिकारी हर दिन नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. महाप्रबंधक ने समपार फाटकों पर लगने वाले जाम की समस्या पर भी चर्चा की और इसके समाधान के लिए मंडल रेल प्रबंधकों और मुख्य सुरक्षा आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के दौरान संरक्षा, सुरक्षा और ट्रेनों के समय पालन पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक द्वारा नन-पीआरएस आय बढ़ाने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया. मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा उठाये गये विभिन्न बिंदुओं पर भी गहन चर्चा की गयी, ताकि रेलवे परिचालन मानसून के दौरान सुचारु रूप से चलता रहे और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version