टिकारी. केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा टिकारी प्रखंड क्षेत्र के बहेलियाबिगहा मुहल्ले के रहनेवाले भाजपा के वरीय नेता शंभुनाथ केसरी को इआइएल कंपनी का स्वतंत्र निदेशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) के रूप में मनोनीत किया है. इस बाबत रविवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शंभुनाथ केसरी को टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश उर्फ चिंटू व जिला उपाध्यक्ष अनुज शर्मा सहित भाजपा के वरीय नेताओं ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए कहा कि श्री केसरी के मेहनत, समर्पण व नेतृत्व क्षमता का परिणाम है. इस नये सफर पर गर्व है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. इस मौके पर बधाई देनेवालों में नगर अध्यक्ष मुकेश जैन, टिकारी उत्तरी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, प्रभास आनंद, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें