Home बिहार गया Gaya News : वाहन जांच के दौरान 44 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Gaya News : वाहन जांच के दौरान 44 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

0
Gaya News : वाहन जांच के दौरान 44 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

डोभी. वाहन जांच के दौरान बहेरा पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की 44 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मगध विवि थाना क्षेत्र के असनी गांव के रहनेवाले वशिष्ठ यादव के रूप में की गयी है. बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दादपुर पुल के समीप झारखंड के हंटरगंज के तरफ से आ रही एक बाइक पर चालक सहित एक सवार बैग लेकर बैठा हुआ था. पुलिस को देखकर बाइक चालक ने बैग लेकर सवार व्यक्ति को गिरा दिया. इससे सवार बैग लेकर नहर में गिर गया और बाइक चालक बाइक लेकर भाग निकला. इधर वाहन जांच कर रहे पुलिस बल ने दौड़कर नहर में गिरे व्यक्ति को उठाकर उसके बैग की जांच की, तो उसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब की 44 बोतलें मिलीं. उत्पाद अधिनियम के तहत वशिष्ठ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version