गया/बाराचट्टी. बाराचट्टी थाना क्षेत्र के छिनारी पुल के समीप मंगलवार की देर रात अपराधियों ने डेल्हा थाना क्षेत्र के धनियाबगीचा मुहल्ले के रहनेवाले व्यवसायी विजय प्रसाद व उनके दामाद रांची के सुकदेवनगर थाने के कैलाशमंदिर-चूना भट्टी मुहल्ले के रहनेवाले व्यवसायी मितेश कुमार गुप्ता को गोली मारने के मामले का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक पिस्टल व 11 कारतूस जब्त किये हैं. यह बातें शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल व शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम एवं मोबाइल सर्विलांस के जरिये अपराधियों तक पहुंचा गया है. लगातार छानबीन से स्पष्ट हुआ है कि लूटपाट करने की नीयत से ही अपराधियों ने व्यवसायी ससुर व दामाद पर हमला किया था और उन्हें गोली मार दी थी. इस घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया था और शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में बाराचट्टी क्षेत्र के पिपराही गांव के बालकिशन यादव का पुत्र विनय कुमार, डांग गांव के सुरेंद्र सिंह का पुत्र सूरजदेव सिंह व सोमिया गांव के सीताराम यादव का पुत्र गुड्डू कुमार शामिल हैं. पकड़े गये विनय ने पुलिस को बताया कि गोली सूरजदेव ने चलायी थी. इससे कारोबारी घायल हुआ था. पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर एक पिस्टल एवं 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किये. बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज
संबंधित खबर
और खबरें