नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया व राहुल को बेवजह किया जा रहा परेशान

गया न्यूज : झारखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की प्रेसवार्ता

By NIRAJ KUMAR | April 21, 2025 8:28 PM
feature

गया न्यूज : झारखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की प्रेसवार्ता

संवाददाता, गया.

नेशनल हेराल्ड में सोनिया व राहुल गांधी पर चार्जशीट मामले में भाजपा बदले की राजनीति कर रही है. उक्त बातें राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में झारखंड की कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए गांधी परिवार को परेशान कर रही है. कांग्रेस संसदीय दल के चेयरपर्सन सोनिया गांधी व नेता राहुल गांधी को जानबूझकर नेशनल हेराल्ड मामले में फंसाया जा रहा है, जबकि इसमें इनकी कोई सहभागिता नहीं है. मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने व जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि ईडी अब इलेक्शन डिपार्टमेंट बन चुका है. इसका विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार 1937 में पंडित नेहरू ने शुरू किया था, जो स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बनी. अंग्रेजों ने 1942 में इसे प्रतिबंधित किया था. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड घाटे में चली गयी थी, तब इसे बचाने के लिए कांग्रेस ने कानूनी रूप से मदद की थी. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, शहाबुद्दीन रहमानी, उदय मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, टिंकू गिरी नवीन गुप्ता, नंदू कुमार चंद्रवंशी सहित पार्टी से जुड़े कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version