एसएसबी जवानों ने स्कूल परिसर में चलाया पौधारोपण अभियान, 200 पौधे लगाये

श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रक मुख्यालय के जवानों ने पौधारोपण अभियान चलाया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 1, 2025 7:46 PM
an image

वजीरगंज. श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रक मुख्यालय के जवानों ने पौधारोपण अभियान चलाया. इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से 200 फलदार और इमारती पौधे लगाये गये. इस अवसर पर एसएसबी जवानों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई से तापमान बढ़ रहा है, जिससे जलवायु असंतुलन और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ती जा रही हैं. जवानों ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें. पौधारोपण अभियान क्षेत्रक उप महानिरीक्षक मनवेंद्र के मार्गदर्शन में संचालित किया गया. कार्यक्रम में नगर पंचायत मुख्य पार्षद बालदेव दास, उनके प्रतिनिधि अमर शंकर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह, वार्ड पार्षद मधुकर जी मधु, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version