वजीरगंज. श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के क्षेत्रक मुख्यालय के जवानों ने पौधारोपण अभियान चलाया. इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से 200 फलदार और इमारती पौधे लगाये गये. इस अवसर पर एसएसबी जवानों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई से तापमान बढ़ रहा है, जिससे जलवायु असंतुलन और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ती जा रही हैं. जवानों ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें. पौधारोपण अभियान क्षेत्रक उप महानिरीक्षक मनवेंद्र के मार्गदर्शन में संचालित किया गया. कार्यक्रम में नगर पंचायत मुख्य पार्षद बालदेव दास, उनके प्रतिनिधि अमर शंकर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह, वार्ड पार्षद मधुकर जी मधु, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें