गया. शहर में कटारी हिल रोड-पाम गार्डेन के पास रहनेवाले व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, इस मामले को रामपुर थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया और रंगदारी मांगनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम भी जब्त कर लिया है. यह जानकारी रविवार को रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल के मोबाइल फोन पर व्हाटसअप कॉल के जरिये एक व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये फिरौती देने का मैसेज किया. साथ ही मैसेज के माध्यम से रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया और पीड़ित व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल के बयान पर रामपुर थाने में केस दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच शुरू की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन में पता चला कि जिस मोबाइल फोन से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मैसेज दिया गया है, वह डेल्हा थाना इलाके के बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले संतोष कुमार श्रीवास्तव संचालित कर रहा है. वहां छापेमारी कर संतोष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संतोष से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि वह व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल का ही स्टाफ है और करीब आठ-नौ वर्षों से उनके पास कामकाज करता आ रहा है. पूछताछ में गिरफ्तार संतोष ने बताया कि उसे रुपये की आवश्यकता थी. इस कारण उसने दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी.
संबंधित खबर
और खबरें