गया में आंधी-तूफान ने वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर लगाया ब्रेक, रेलवे अधिकारी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Gaya News: गुरुवार की दोपहर अचानक आंधी-तूफान आने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने और गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. चाकंद रेलवे स्टेशन के पास एक घंटा 45 मिनट पर पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. पैमार-नटेसर रेलखंड के साथ-साथ गया-पटना रेलखंड पर जहां-जहां ट्रेनों को रोक दी गयी.

By Paritosh Shahi | April 10, 2025 7:24 PM
an image

Gaya News, रोहित कुमार सिंह: गया में आंधी-तूफान आने के कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मानपुर की ओर से धनबाद जाने वाली ट्रेनों को गया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दी गयी. आंधी-तूफान के कारण हेडओवर तार में बिजली नहीं आने के कारण ट्रेनों का परिचालन करने में परेशानी हो रही थी.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

पटना से टाटानगर जानेवाली वंदे भारत गया रेलवे स्टेशन तीन बजकर 20 मिनट के बजाय पांच बजकर पांच मिनट पर पहुंची. टाटानगर जाने के लिए छह बजकर 45 मिनट पर खुली. वंदे भारत करीब दो घंटे निर्धारित समय से लेट चली. गया-पटना रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों को भी पोठही,नदवां, बेलागंज, जहानाबाद के पास रोकीं गयी. जहानाबाद-पटना रेलखंड के बीच रेलवे लाइन के किनारे पेड़ गिर जाने के बाद परिचालन प्रभावित रहा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रेलवे अधिकारियों के साथ टेक्निकल की टीम ने किया निरीक्षण

चाकंद के पास पटना-टाटानगर वंदे भारत के परिचालन में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ टेक्निकल की टीम ने पहुंच कर मामले की छानबीन की.वहीं जहां-तहां करंट प्रभावित होने पर उसे ठीक किया गया. वहीं अलग-अलग रेलवे लाइन पर निरीक्षण कर तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया. इसके बाद करीब तीन घंटे के बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू की गयी. जैसे-जैसे तकनीकी खराबी दूर किया जा रहा. वैसे-वैसे ट्रेनों का परिचालन का परिचालन शुरू की गयी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version