इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
पटना से टाटानगर जानेवाली वंदे भारत गया रेलवे स्टेशन तीन बजकर 20 मिनट के बजाय पांच बजकर पांच मिनट पर पहुंची. टाटानगर जाने के लिए छह बजकर 45 मिनट पर खुली. वंदे भारत करीब दो घंटे निर्धारित समय से लेट चली. गया-पटना रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों को भी पोठही,नदवां, बेलागंज, जहानाबाद के पास रोकीं गयी. जहानाबाद-पटना रेलखंड के बीच रेलवे लाइन के किनारे पेड़ गिर जाने के बाद परिचालन प्रभावित रहा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
रेलवे अधिकारियों के साथ टेक्निकल की टीम ने किया निरीक्षण
चाकंद के पास पटना-टाटानगर वंदे भारत के परिचालन में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ टेक्निकल की टीम ने पहुंच कर मामले की छानबीन की.वहीं जहां-तहां करंट प्रभावित होने पर उसे ठीक किया गया. वहीं अलग-अलग रेलवे लाइन पर निरीक्षण कर तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया. इसके बाद करीब तीन घंटे के बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू की गयी. जैसे-जैसे तकनीकी खराबी दूर किया जा रहा. वैसे-वैसे ट्रेनों का परिचालन का परिचालन शुरू की गयी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट