बोधगया. कुछ वर्ष पहले बोधगया पैदल यात्री फोरम, परिसर, समनेट व पीपुल्स रिसोर्स सेंटर ने बोधगया नगर पर्षद को वैकल्पिक सड़क डिजाइन का सुझाव दिया था, जिसमें साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों के लिए अलग लेन की मांग की गयी है. इसके बावजूद अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. बोधगया में हर साल लाखों लोग आते हैं. लेकिन इस शहर की सड़कें और ढांचागत सुविधाएं इसके ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के अनुरूप नहीं हैं. इसके साथ ही, बोधगया में हजारों छात्राओं को मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल मिली है, जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी करने में सक्षम हो रही हैं और इसे वे अपनी सम्मान और आजादी के रूप में देखती हैं. लेकिन, बोधगया की सड़कें उनके लिए असुरक्षित और असुविधाजनक हैं, जो उनके इस भावना को कम करती है. इसे लेकर फोरम ने बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत, बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, बीटीएमसी के सदस्य किरण लामा सहित अन्य लोगों से बात की है व उनकी राय ली है. सभी ने बोधगया में पैदल पथ व साइकिल चालकों के लिए अलग लेन की वकालत की है.
संबंधित खबर
और खबरें