Gaya News : भंवर में फंसा किशोर, नदी में डूबने से मौत

प्रखंड के मोरहर नदी स्थित पंचदेवता घाट पर मंगलवार को एक किशोर की भंवर में फंसकर डूबने से मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथियों को स्थानीय तैराकों ने बचा लिया.

By PRANJAL PANDEY | July 22, 2025 10:28 PM
an image

टिकारी. प्रखंड के मोरहर नदी स्थित पंचदेवता घाट पर मंगलवार को एक किशोर की भंवर में फंसकर डूबने से मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथियों को स्थानीय तैराकों ने बचा लिया. मृतक की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा केसपा मोड़ निवासी स्व. श्रवण साव के 19 वर्षीय पुत्र मनीष राज उर्फ कृश के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनीष अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान के लिए गया था. नहाते वक्त अचानक नदी के भंवर में फंसकर वह डूबने लगा. दोस्तों के शोर मचाने पर स्थानीय तैराकों ने नदी में छलांग लगायी और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मनीष की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर टिकारी पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजन शव को अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मनीष के पिता की तीन माह पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गयी थी और मनीष ही परिवार का एकमात्र सहारा था. वह अपनी विधवा मां के साथ गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. मनीष की असमय मौत से मां और स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं. समाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है. उन्होंने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा राहत कोष से सहायता राशि शीघ्र दिलाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version