गुरुआ. आज 19 मई को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आगमन क्षेत्र में होने जा रहा है. वे राजद विधायक विनय कुमार यादव के पिता एवं मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन उमेश कुमार वर्मा की मूर्ति अनावरण एवं श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे. इस आयोजन की जानकारी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी. कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से भी भव्य बनाया गया है, जिसमें भोजपुरी के लोकप्रिय गायक गोलू राजा और सुप्रसिद्ध गायिका निशा उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं, और इसे भव्य व ऐतिहासिक बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं. सुरेंद्र कुमार यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय उमेश कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें. वहीं, राजन पंचायत के उप मुखिया अमन पाल ने भी जानकारी दी कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाल समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें