Gaya News: गया एयरपोर्ट पर उतरा थाई एयरवेज का विमान, शुक्रवार को थाइलैंड से आयेगी टेक्नीशियन की टीम
Gaya News: थाई एयरवेज के एक विमान को तकनीकी खराबी के गया एअरपोर्ट पर लैंड किया गया. इस खराबी को ठीक करने थाईलैंड से टीम आएगी.
By Paritosh Shahi | January 9, 2025 9:05 PM
Gaya News: थाइलैंड के बैंकॉक से गुरुवार को यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचा थाई एयरवेज का विमान ग्राउंडेड हो गया और वापस बैंकॉक के लिए उड़ान नहीं भर सका. विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया और विमान में सवार सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. अब शुक्रवार को थाईलैंड से आने वाले दूसरे विमान से तकनीशियन की टीम आयेगी व विमान में आयी तकनीकी खराबी को ठीक करेगी.
खराबी ठीक करने थाइलैंड से आएगी टीम
थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों को विमानन कंपनी की ओर से बोधगया स्थित विभिन्न होटलों में ठहराया गया है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत शाहा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण थाई एयरवेज का विमान ग्राउंडेड हो गया है और शुक्रवार को थाइलैंड से आने वाले विमान से इंजीनियरों की टीम आयेगी और तकनीकी खराबी को दूर करेगी.
बंगजीत शाहा ने बताया कि संभवत: तकनीकी खराबी दूर होने के बाद इसी विमान से यात्री बैंकॉक के लिए रवाना हो जायेंगे अन्यथा बैंकॉक से आने वाले दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा जायेगा. बता दें कि इन दिनों गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड, म्यांमार और भूटान से इंटरनेशनल यात्री विमानों के परिचालन के साथ ही हर दिन दिल्ली और कोलकाता से भी यात्री विमानों की आवाजाही हो रही है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .