बरकट्ठा (हजारीबाग). कोलकाता से गया (बिहार) जा रही सियाराम बस जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में पिता-पुत्री घायल हो गये. दुर्घटना गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे बाराटांड़ मोड़ पर हुई. बस (बीआर02पीबी-2707) अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में ग्राम बाराचट्टी (गया) निवासी मो जावेद (30 वर्ष, पिता मो जमाल) तथा उनकी पुत्री नताशा परवीन (13 वर्ष) घायल हो गये. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने मो जावेद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. वहीं कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आयी है. दुर्घटना के बाद बस की छत पर बॉक्स में रखी प्रतिबंधित मांगुर मछली सड़क पर बिखर गयी. जिसे स्थानीय ग्रामीण और राहगीर उठा ले गयेे.
संबंधित खबर
और खबरें