Gaya News : जिस बच्चे की डूबने की थी आशंका, वह पटना से आया घर

Gaya News : विगत बुधवार को कुर्किहार से लापता सनोज चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सोमवार को वापस घर लौटा.

By PRANJAL PANDEY | May 5, 2025 11:12 PM
feature

वजीरगंज. विगत बुधवार को कुर्किहार से लापता सनोज चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार सोमवार को वापस घर लौटा. चाचा मनोज चौधरी ने बताया कि जब रोशन से पूछा तो उसने बताया कि संध्या पहर शौच के बाद कोई उसे जबरन अपने साथ ले गया. पटना स्टेशन पर उस अज्ञात को चकमा देकर वह वापस गया की ट्रेन में चढ़ गया और गया से वजीरगंज स्टेशन पहुंचने पर गांव के एक व्यक्ति ने उसे पहचाना. इसके बाद उसे घर लाया गया. उसके वापस आने की सूचना पुलिस को दी गयी है. यहां बता दें कि परिजनों की आशंका पर उसके घर के निकट आहर में एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था. उसके वापस घर लौटने पर परिजनों एवं ग्रामीणों को राहत मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version