Gaya News : विधानसभा चुनाव की सीटों को लेकर बैठक में कांग्रेस ने की चर्चा

कांग्रेस कमेटी के जिला मुख्यालय राजेंद्र आश्रम कार्यालय में समीक्षा बैठक संपन्न

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:28 PM
feature

गया. कांग्रेस कमेटी के जिला मुख्यालय राजेंद्र आश्रम कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. संगठनात्मक समीक्षा की इस बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी व भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव व कार्यकारी अध्यक्ष शहाबदुद्दीन रहमानी, बिहार प्रखंड कांग्रेस के प्रभारी राजीव पयासी, कार्यक्रम के प्रभारी मनोज कुमार, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमर खान एआइसीसी सदस्य कैलाश पाल युवा अध्यक्ष विकास कुमार, महिला अध्यक्ष पिंकी कुमारी, किसान सेल के अध्यक्ष जुगल किशोर सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बुद्ध सेवक प्रसाद, शिक्षक विभाग अध्यक्ष विद्या सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निराला, पूर्व प्रत्याशी अश्विनी कुमार, पूर्व प्रत्याशी शशि राजशेखर, पूर्व प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव, पूर्व प्रत्याशी सुमंत कुमार, पूर्व प्रत्याशी प्रियरंजन उर्फ डिंपल, पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका यादव, सादुल्ला फारुकी, राम उदय पासवान, डॉ गगन मिश्रा उपस्थित रहे. बताया गया कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर जहां शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं कई ने मनपसंद विधानसभा सीट पर दावेदारी की. बैठक में पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक, खान अली, पूर्व जिलाध्यक्ष,राम उदय पासवान, गीरेंद्र कुमार कुशवाहा, अशोक पासवान, रंजीत कुमार,सिंह, कमलेश चंद्रवंशी, निशांत कुमार सिंह, सैफुल इस्लाम, मदीना खातून सहित कई अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version