बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सत्र 2023-25 के सेमेस्टर तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2024-26 के सेमेस्टर प्रथम के विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मिमिक्री, गायन, नृत्य और मनोरंजक कविताओं के माध्यम से अपने कौशल और भावनाओं को प्रस्तुत किया. पूरे आयोजन में विद्यार्थियों में उत्साह और उल्लास देखते ही बन रहा था. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने क्रम से अपना संक्षिप्त परिचय दिया और विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में विभाग में हो रहे आधारभूत सुविधाओं के विकास की सराहना की. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. वरिष्ठ प्रोफेसर एहतेशाम खान समेत विभाग के अन्य शिक्षक डॉ दिव्या मिश्रा, डॉ श्रद्धा ऋषि, डॉ शमशाद अंसारी, डॉ प्रियंका, डॉ यादव एवं डॉ चौहान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेमेस्टर तृतीय के विद्यार्थी अभिषेक, रोशन, उत्तम, प्रिंस और प्रेम ने विशेष योगदान दिया, जबकि मनीष, सूरज, हिमांशु और रिजवाना ने संचालन में सहयोग प्रदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें