बोधगया. बोधगया प्रखंड के कुरमावां पैक्स का बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. मतदान के लिए प्रमोद नगर स्थित स्कूल परिसर में चार बूथ बनाये गये थे. सुबह से ही मतदान के लिए वोटरों की भीड़ जुटने लगी थी व स्कूल परिसर में बने चार बूथों के लिए पहुंचे मतदाताओं के कारण काफी भीड़ जमा हो गयी. चेरकी थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह सहित बोधगया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वेदप्रकाश भी मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि लगभग 77 प्रतिशत वोट पड़े हैं. उन्होंने बताया कि कुरमावां पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. अब गुरुवार की सुबह बोधगया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतगणना होगी व विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी उम्मीदवार की तरफ से किसी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें