गया जी. जिले के बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र में नौ साल की मासूम से रविवार को हुए दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी रामानंद कौशल से मिला और पीड़िता के परिजन को न्याय दिलाने की मांग की. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार सरकार का इकबाल अब खत्म हो गया है. अपराधियों के बीच पुलिस नाम का खौफ नहीं बचा है. सरकार टायर्ड के साथ रिटायर्ड हो चुकी है और अब प्रदेश ब्यूरोक्रेट और सुपर मंत्री चला रहे हैं. लुटुआ कांड जैसी घटनाएं बिहार में आम हो चुकी हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान अपराधियों को गोली का जवाब देने के मसले पर कहा कि बातों की गोली से सरकार नहीं चलती. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, जिला पर्षद अध्यक्ष नैना देवी, रजनीश कुमार उर्फ झुन्ना सहित कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें