गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के मटुआ गांव के बधार में तीन दिन पहले परैया थाना क्षेत्र के मजदूर अशोक चौहान के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का शव एक बबूल के पेड़ से लटका पुलिस ने बरामद किया था. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन, घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है. यह लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है. हालांकि, पुलिस उक्त घटना को आत्महत्या ही मान रही है. जबकि घटनास्थल से किसी प्रकार की सुसाइड नोट आदि पुलिस को हाथ नहीं लगा है. इससे कई प्रकार के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. मृतक के परिजन इस घटना को हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि अभिषेक ऑटो भी चलाता था.एक माह पहले शरारती तत्व के लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी थी. इसके बाद से उसे लगातार परेशान भी किया जा रहा था. फिलहाल मृतक के परिजन स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है. अब पुलिस परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने के साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की इंतजार भी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया की मृतक के परिजनाें के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें