जकोहरी नदी में डूबा किशोर, तलाश जारी

नदी में देर रात तक बच्चे को खोज रहे ग्रामीण, घटनास्थल पर पहुंचे गोताखोर

By PANCHDEV KUMAR | July 31, 2025 10:19 PM
an image

प्रतिनिधि, वजीरगंज. प्रखंड के घुरियावां गांव के निकट गुरुवार को जकोहरी नदी में एक बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी है. देर रात तक बच्चे को नदी में तलाशा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नदी में डूबने वाला कारू चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ अबलू सिंह ने बताया कि आसपास में सरकारी भवन के निर्माण के दौरान नदी से मिट्टी की कटाई से गढ्डे हो गये हैं. नदी बच्चों के लिए खतरनाक बन गयी है. नदी में बच्चे के नहीं मिलने पर एडीएम से बात कर एनडीआरएफ की टीम को भेजने की मांग की गयी है. उसे सुबह तक भेजने का आश्वासन मिला है. बच्चे की तलाश के लिए गोताखोर घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. उक्त जानकारी मुखिया संघ जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने दी.

इधर, दूसरी तरफ कुर्किहार पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह टोला यदुग्राम निवासी रेणु मांझी के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार खेलते-खेलते छत से गिर पड़ा है. इससे आर्यन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर व गांव में मातम छाया गया है. इस मामले की जानकारी कांग्रेस नेता सह समाजसेवी मिथलेश शर्मा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version