Gaya News : महिला के साथ अवैध संबंध के कारण हुई सोनू की हत्या

मृतक का मोबाइल और हत्या में उपयोग किये गये चाकू के साथ तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:25 PM
feature

इमामगंज. डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव में 21 अप्रैल को सोनू ठाकुर की चाकू से हमला कर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस बाबत इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी थी, जिसमें डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को डुमरिया थाने को सूचना मिली कि सिंघपुर गांव के रहनेवाले सोनू ठाकुर की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए डीएसपी अमित कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके बाद अनुसंधान शुरू किया. उन्होंने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन व डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को शामिल किया गया. इसके अलावा एफएसएल व तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया. विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान व सूचना संकलन कर प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर इस कांड में संलिप्त आरोपित इमामगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के रहनेवाले अजय ठाकुर डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव के रहने वाले छोटू कुमार व मिथिलेश कुमार को तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार छोटू कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक का इनके फुफेरा भाई (अजय ठाकुर) की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कारण अपने भाई (अजय ठाकुर) के कहने पर योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोपित छोटू कुमार की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गये चाकू व मृतक का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version