बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश और जलभराव के चलते कई संपर्क पथ टूट चुके हैं, जबकि कई आहर भी टूट गए, जिनका पानी घरों में घुस गया. इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी घुस जाने से ग्रामीणों को खाने-पीने का सामान, कपड़े, जलावन सहित अन्य जरूरी सामान नष्ट हो गया है. दर्जनों कच्चे मकान भी गिर चुके हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गये हैं. बीडीओ डॉ उदय कुमार ने बताया कि बांकेबाजार से लुटुआ गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क बहेरा आहर के पास टूट जाने से दर्जनों गांव का आवागमन ठप हो गया है. इसके अलावा अंबाखार-बिकोपुर गांव के बीच भी मुख्य मार्ग पानी के तेज बहाव में कट गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. उन्होंने बताया कि सिंघपुर, चौगाईं, ढक्कनचुआं, जूरी, नावाडीह, शंकर बिगहा, नारायणडीह, मडुआबार, कुंभी, आंजन, परसावां खुर्द, विनोबानगर, खैरा सहित कई गांवों में खपरैल और झोंपड़ीनुमा मकान गिरने की सूचना मिली है. लगातार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालय भी बंद रहे, वहीं सरकारी शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में काफी कठिनाई हुई. इधर, बीडीओ डॉ. उदय कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि बारिश के पानी से सतर्क रहें और अपने बच्चों को भी पानी से दूर रखने की सलाह दें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें