Gaya news : मंशा लूटपाट या कुछ और, जांच में जुटी पुलिस

जीटी रोड पर व्यवसायी ससुर-दामाद को गोली मार कर लूटपाट का मामला

By PANCHDEV KUMAR | April 23, 2025 11:09 PM
feature

रोशन कुमार, गया

कई सवालों की जवाब जानने की तैयारी कर रही है पुलिस

अब सवाल है कि अपराधियों ने हमला किया तो पहले न तो दामाद से रुपये व मोबाइल फोन मांगा और न ही ससुर से. हमलावरों ने वहां लूटपाट की कोई बातचीत या धमकी नहीं दी. सीधे दामाद को पकड़ा और जंगल की ओर ले जाने लगे. यही बात पुलिस पदाधिकारियों को भी नहीं पच रही है कि आखिर जीटी रोड पर गाड़ी का पंचर होना, पंचर बन जाने के बाद जब जाने की स्थिति हुई तो जंगल से निकल कर हमला करना और हमला भी सिर्फ दामाद पर करना और लूटपाट करने के बजाय जंगल की ओर खींच कर ले जाने का प्रयास करना, इन सभी बातों से इस कांड की छानबीन में जुटे पुलिस पदाधिकारी भी अचंभित हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर अपराधियों की मंशा क्या थी.

क्या कहते हैं सिटी एसपी

सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दामाद का मोबाइल फोन अपराधियों ने ले लिया है. उस मोबाइल फोन का सीडीआर निकला लिया है. उससे पता चला रहा है कि अपराधी झारखंड के बरही की ओर भागे हैं और 10 किलोमीटर के बाद मोबाइल फोन स्वीच्ड ऑफ हो गया है. उन्होंने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

पीड़ित व्यवसायी मितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने वाहन पर लहसुन लोड कर उसे बेचने जमशेदपुर के शाक्ची मंडी जा रहे थे. वहीं, उनके साथ वाहन में उनके ससुर विजय प्रसाद भी बैठै थे. साली खुशबु कुमारी की शादी को लेकर उनके ससुर टाटा जा रहे थे. वहां उन्हें लड़केवालों से मिलना था. लेकिन, जीटी रोड पर उनकी गाड़ी पंचर हो गयी. पंचर बनाने के दौरान जंगल से निकल अपराधियों ने उन दोनों पर लूटपाट की नीयत से हमला कर दिया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उनके ससुर विजय प्रसाद को तीन गोली मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version