Home बिहार गया केसपा गांव में हुई चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी

केसपा गांव में हुई चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी

0
केसपा गांव में हुई चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी

टिकारी. अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसपा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना साधते हुए लाखों रुपये के आभूषण व नकदी की चोरी की. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कौशल कुमार और रामप्रवेश शर्मा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. कौशल कुमार के घर से लाख रुपये से अधिक का सोना, चांदी का आभूषण व नकदी की चोरी हुई. रामप्रवेश शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ रांची में रहते हैं. उनके घर का सारा समान बिखरा हुआ था. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू की. पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू की. केसपा गांव निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि आश्चर्य का विषय है कि गुरुवार की शाम कौशल शर्मा के निकट के परिवार के यहां श्राद्धकर्म का आयोजन था और गांव में बारात आयी हुई थी. इतना चहल-पहल का माहौल था फिर भी चोरी की घटना घट गयी. बहुत ही सोचनीय विषय है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ वर्ष पूर्व भी केसपा गांव में चोरी की घटना हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version