मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना हुई. इसमें चार लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. इधर, स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल निरीक्षण कर सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मारपीट का कारण एक धुर जमीन थी. इसमें पहले पक्ष से मनीष कुमार सिंह उर्फ मंटू मियां व गजेंद्र सिंह जख्मी हैं. वहीं दूसरे तरफ से जयेंद्र सिंह व उसका बेटा दिनकर कुमार उर्फ जॉनी जख्मी हैं. दोनों तरफ से लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल माहौल को देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें